न्यूज डेस्क
रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान हिंसा में सदर विधायक अदिति सिंह घायल हो गई हैं।
बता दें कि रायबरेली यूपीए चैयरपर्सन सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।
बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोट करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास दबंगों ने फायरिंग की।
इसके बाद दबंगों ने सदर विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया। इस दौरान अदिति सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल विधायक अदिति सिंह को डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत अविश्वास प्रस्ताव पर वोट करने जा रहे जिला पंचायत सदस्यों पर दबंगों ने फायरिंग और पथराव किया।
गौरतलब है कि बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। दूसरे पक्ष के लोगों ने कांग्रेसी नेताओं को वोट डालने से रोकने के प्रयास किया, जिसके बाद मामूली झड़प ने बड़ी हिंसा का रूप ले लिया।
आपको बता दें कि रायबरेली के 31 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पेश करते हुए डीएम को प्रपत्र पर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
