लालगंज रायबरेली। आगरा के सेंट जोसेफ गर्ल्स इण्टर कालेज में शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से हाल में आयोजित हुई 66 वी प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रायबरेली के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक सहित सात पदकों पर कब्जा जमाया।
टीम के लालगंज पहुंचने पर डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सभी विजेता खिलाड़ियों को एसोसिएशन के सचिव अताउर रहमान तथा हाईकोर्ट के अधिवक्ता कपिल दीक्षित ने पदक पहना कर सम्मानित किया।
एसोसिएशन के सचिव ने बताया की लखनऊ मण्डल की टीम से रायबरेली के दस खिलाड़ियों ने कोच डिम्पी तिवारी टीम मैनेजर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रतिभाग किया था जिसमे सात खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन फाइट का प्रदर्शन करते हुए मेडल पर कब्जा जमाया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली जिला व्यायाम सचिव अजय सिंह चंदेल ने शुभकामनाएं दीं।

मेडलिस्ट खिलाड़ियों में
शौर्य जितेंद्र जाधव-गोल्ड
शांभवी सिंह-गोल्ड
नैनी वर्मा- गोल्ड
विनायक सोनी- सिल्वर
दिव्या सिंह-ब्रॉन्ज
मुस्कान सिंह-ब्रॉन्ज
वैभव सोनकर-ब्रॉन्ज ने मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर संत लाल,अनुभव मिश्रा,सोमेश सिंह,शक्ति सिंह,ध्रुव सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
