लालगंज रायबरेली। राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में रायबरेली के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक सहित जीते 6 पदक रायबरेली वूशु एसोसिएशन की सचिव पूनम यादव ने बताया मेरठ के गॉडविन पब्लिक स्कूल में खेलो इण्डिया वूशु सेन्टर में 15 से 18 जून तक 22 वीं जूनियर और 23 वीं सबजूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश संघ द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में रायबरेली जिले की 26 खिलाड़ियों की टीम कोच डिम्पी तिवारी, प्रशांत शुक्ला टीम मैनेजर अखण्ड दीप सोनकर के नेतृत्व में प्रतिभाग किया था जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अच्छी फाइट का प्रदर्शन करते हुए महिमा सोनकर,आदिति ज्योति ने स्वर्ण पदक जीता वही इशिका,पूर्णिमा पटेल, डी अभय कुमार,दिव्या कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया।

जिला सचिव ने बताया स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले दोनो खिलाड़ियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है यह खिलाड़ी अगस्त में आयोजित होने वाली वूशु की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
सभी विजेता खिलाड़ियों को एसोसिएशन के अध्यक्ष अताउर रहमान,पद्मश्री सुधा सिंह, मुन्ना सिंह,अमजद खान,संतलाल,मुजफ्फर आलम,चंद्रप्रकाश तिवारी,ब्रजेश त्रिपाठी,सुनील,महताब आलम,मुकेश कुमार,जितेंद्र प्रजापति,अक्षय,अश्वनी प्रजापति,आकाश त्रिवेदी,आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
