स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पीवी सिंधु की नजरे अब चीन ओपन पर है। मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 1000000 डालर इनामी चीन ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का सारा दारोमदार एक बार फिर पीवी सिंधु पर होगा।
चीन ओपन 2016 की विजेता रह चुकी पीवी सिंधु को पहले दौर में चीन की धाकड़ खिलाड़ी ली शुररुई से मुकाबला करना होगा। बता दें कि चीन की धाकड़ खिलाड़ी ली शुररुई ओलम्पिक चैम्पिनयन और पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी भी रह चुकी है। सिंधु अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंची तो उन्हें आल इंग्लैंड चैंपियन चेन यूफेइ से टक्कर लेनी होगी।

दूसरी ओर लम्बे समय से कोर्ट से दूर रह चुकी सायना नेहवाल एक बार फिर तारोताजा होकर कोर्ट पर अपना दम-खम दिखाने को तैयार है। सायना को पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से
दो-दो हाथ करना होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
