Wednesday - 3 September 2025 - 3:42 PM

चीन की परेड में पुतिन–किम जोंग की मीटिंग, ‘पहले आप-पहले आप’ ने लूटी महफिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत का पड़ोसी मुल्क चीन इन दिनों दुनिया का हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। बीजिंग में पहले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक और फिर चीन की भव्य सैन्य परेड में जुटे वैश्विक नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं। इसी बीच सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला पल रहा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की प्राइवेट मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक, पुतिन और किम की यह बैठक बीजिंग के दियाओयुताई स्टेट गेस्टहाउस में करीब ढाई घंटे तक चली। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसका आधिकारिक खुलासा तो नहीं हुआ, लेकिन मीटिंग के बाद का नजारा ही चर्चा का विषय बन गया।

जैसे ही दोनों नेता बाहर निकले और कार तक पहुंचे, वहां एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। पुतिन और किम दोनों ही लखनवी अंदाज़ में “पहले आप… पहले आप” कहकर एक-दूसरे को कार में बैठने का आग्रह करते रहे। यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मीटिंग के बाद किम जोंग उन ने पुतिन को गले लगाया और जल्द ही फिर मिलने की इच्छा जताई। वहीं पुतिन ने उन्हें रूस आने का न्योता देते हुए कहा, “हम आपका इंतजार करेंगे, रूस आइए।”

बीजिंग की सैन्य परेड से इतर यह मुलाकात साबित करती है कि मॉस्को और प्योंगयांग की नजदीकियां लगातार बढ़ रही हैं, जो अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए चिंता का विषय है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com