जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा और पंजाब के अफसर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कोई भ्रष्टाचार के दबाव में आत्महत्या के आरोप झेल रहा है तो कोई रिश्वत लेते पकड़ा जा रहा है।
ताजा मामला पंजाब से सामने आया है, जहां CBI ने रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, CBI की टीम ने गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित उनके दफ्तर में छापा मारा और उन्हें एक स्क्रैप व्यापारी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि यह मामला मंडी गोबिंदगढ़ के एक कारोबारी से जुड़ा है। CBI जल्द ही इस पूरे प्रकरण पर आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर सकती है और आरोपी DIG को विशेष अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है।
सख्त और ईमानदार छवि के बावजूद गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
DIG हरचरण सिंह भुल्लर की गिनती पंजाब पुलिस के सख्त और ईमानदार अफसरों में होती रही है। उन्होंने ड्रग माफिया, संगठित अपराध और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों में कई बड़ी कार्रवाई की थी। लेकिन अब रिश्वत के आरोपों में उनकी गिरफ्तारी ने पूरे पुलिस महकमे को हैरान कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, CBI को शिकायत मिली थी कि DIG हर महीने करीब 5 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे, जिसके बाद चंडीगढ़ इकाई ने ट्रैप ऑपरेशन चलाकर उन्हें पकड़ लिया।
‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’ अभियान के लिए रहे थे सुर्खियों में
DIG भुल्लर ने अपने कार्यकाल में ‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’ अभियान के तहत 288 FIR दर्ज कर 452 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। वे सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि नशे की सप्लाई चेन तोड़ने पर भी जोर देते रहे। उनकी इस सख्त छवि के बीच भ्रष्टाचार का यह मामला पूरे सिस्टम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।