नई दिल्ली। पुलवामा पर हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार भारत पाकिस्तान को माफ नहीं करने की बात कह रहा है। मोदी भी कह चुके हैं कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। जवानों की शहादत से पूरे देश में शोक की लहर है। पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेने के लिए मोदी सरकार पर दबाव भी बढ़ गया है। इसके साथ देश की राजनीति दल भी दुख की इस घंडी में सरकार के साथ हैं। भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है।

जहां एक ओर सरकार पाकिस्तान को सबक सीखाने की तैयारी में तो खेल जगत ने पहले ही पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है। भारत के प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने पाकिस्तान के पीएम और पूर्व क्रिकेट कप्तान के ऊपर बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी तस्वीर सीसीआई से हटा दिया है। सीसीआई दुनिया के बड़े क्रिकेटरों की फोटो लगाता है जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाया है। इमरान का क्रिकेट में योगदान और खासकर 1992 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के चलते सीसीआई ने इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को भी इन फोटो को भी जगह दी है। अब देखना होगा मोदी सरकार पाकिस्तान पर क्या फैसला करती है।

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया का संबद्ध बीसीसीआई से हैं। इतना ही नहीं ब्रेबॉर्न स्टेडियम का मालिकाना हक भी रखता है। इस स्टेडियम पर कई मुकाबले भी हो चुके हैं।
क्लब के अध्यक्ष प्रेमल उडानी बोले
यह अपने तरीखे से हमारी नाखुशी जाहिर करना चाहते थे। जो भी कुछ हुआ यह उसका विरोध करने का तरीका हमारा तरीका है। हमने अभी इसको (इमरान खान की तस्वीर) ढक दिया है लेकिन हम अब यह नहीं कह सकते कि हम इस कवर को कब हटाएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
