न्यूज डेस्क
किकी चैलेंज, बाला चैलेंज, बॉटल चैलेंज जैसे कई चैलेंजेज का बुखार सोशल मीडिया पर चढ़ा और उतरा भी । अब नया बुखार चढ़ा है स्कल ब्रेकर चैलेंज का। ऐसा चैलेंज, जिसमें चूके तो माथा फूट जाएगा। इस चैलेंज को लेने के चक्कर में न जाने कितने लोगों के सिर फूट गए, न जाने कितने लोगों की हड्डियां चटक गईं। फिर भी लोग मान नहीं रहे हैं।
स्कल ब्रेकर चैलेंज सोशल मीडिया साईट पर वायरल हो रहा है और युवाओं को आकर्षित भी कर रहा है। स्कल ब्रेकर गेम खेलने वाला यूजर सिर के बल जमीन पर गिरता है, इससे सिर में जानलेवा चोट लगने का खतरा होता है। बता दें कि ‘स्कल ब्रेकर चैलेंज’ आपके बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ‘स्कल ब्रेकर चैलेंज’ को पबजी और ब्लू व्हेल से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।
WARNING ⚠️: A person dies 💀 during this new #Skull_Breaker challenge.
Warn your kids about it! pic.twitter.com/q73SMvcj1p
— Zahack Tanvir – ضحاك تنوير (@zahacktanvir) February 18, 2020
डॉक्टर का कहना है कि 20-30 फीसदी मामलों में सर में चोट लगने से मौत तक हो सकती है। अगर किसी यूजर की गर्दन की अहम हड्डियों में चोट लगे तो दोनों हाथ-पैर अपाहिज हो सकते हैं। इस वजह से केंद्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया साईट से सकल ब्रेकर चैलेंज से संबंधित वीडियो हटाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार ने फेसबुक, टिकटॉक, यू ट्यूब और ट्विटर जैसी साईट को सकल ब्रेकर चैलेंज से संबंधित वीडियो हटाने के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया का स्कल ब्रेकर चैलेंज आपको ज़िदगी भर के लिए व्हीलचेयर पर भी बिठा सकता है।
The #skullbreakerchallenge which is currently trending on #tiktok is fatal. Please pay attention to our kids. pic.twitter.com/SQi9RPpk6j
— Nicole Wong 王晓庭 (@nicolewong89) February 14, 2020
क्या है स्कल ब्रेकर चैलेंज?
स्कल ब्रेकर चैलेंज में तीन लोग एक लाइन में खड़े होते हैं। इसके बाद बीच वाले व्यक्ति को उछलने के लिए कहा जाता है। बच्चे 2 सेकेंड के लिए उछलते हैं और उसके दायें-बाएं खड़े दोनों लोग उसकी टांग पर लात मारते हैं। इससे बीच वाले का बैलेंस बिगड़ने से वह पीछे की तरफ गिर जाता है।
सिर के बल गिरने से कई लोग बेहोश हो गए तो किसी के सिर की हड्डियां भी टूट गई हैं। स्कल ब्रेकर चैलेंज से पहुंचने वाले नुकसान के बाद भी लोग इसे काफी फॉलो कर रहे हैं। स्कल ब्रेकर चैलेंज गेम या मौजमस्ती का तरीका नहीं बल्कि अपाहिज होने का बड़ा जरिया साबित हो सकता है।
डॉक्टर और मनोचिकित्सक की सलाह है कि टिकटॉक पर इस चैलेंज से जितना दूर रहेंगे, आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। पश्चिमी देशों में टिकटॉक पर स्कल ब्रेकर गेम के प्रति युवाओं में पागलपन को देखते हुए भारतीय डॉक्टरों ने युवाओं को यह चेतावनी दी है।
सरकार ने स्कल ब्रेकर चैलेंज के बढ़ते क्रेज के चलते एक एडवाइजरी जारी की है। आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक को स्कल-ब्रेकर चैलेंज के वीडियो हटाने के लिए कहा है। दुनिया भर में इस चैलेंज के चलते लोगों को सिर पर काफी चोट आई हैं।
सोशल मीडिया पर एक ट्वीटर यूजर ने खेल को शेयर किया है। उसने कैप्शन में लिखा है, “वीडियो प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा खेल स्कल-ब्रेकर चैलेंज घातक है। कृप्या बच्चों पर ध्यान दें।” स्कल-ब्रेकर चैलेंज खेलने अमेरिका और यूरोप में खूब लोकप्रिय हो रहा है। हालांकि अभिभावक अपने लोगों को सचेत करने के लिए सोशल मीडिया पर जागरुकता फैला रहे हैं।
वैलेरी हडसन नाम की महिला ने अपने बच्चे के बारे में फेसबुक पर लिखा, “ये चैलेंज बेहद खतरनाक है। उनका बेटा पहले पीठ के बल गिरा फिर उसके सिर में तेज चोट लगी। जब उसने उठने की कोशिश की तो मुंह के बल गिर गया। उसके मुंह के भीतर कट्स लग गए हैं और चेहरे पर टांके पड़ गए हैं।