जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पिछले एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शन और हिंसा का दौर जारी है। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का मजाक उड़ाते हुए उनकी वर्दी, हेलमेट और ढालों को सिर्फ 10 रुपये में बिक्री पर रख दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

व्यंग्य और तंज के जरिए विरोध
स्थानीय लोगों ने कहा कि सुरक्षाबल अब जनता के लिए ढाल नहीं, बल्कि जुल्म का हथियार बन चुके हैं। इसी का प्रतीकात्मक विरोध जताने के लिए उनका सामान बिक्री पर रखा गया।
-
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के साथ ही व्यंग्य और तंज के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया।
-
महंगाई, बेरोजगारी और लगातार हो रहे दमन के खिलाफ यह आंदोलन अब केवल नारों तक सीमित नहीं है।
हिंसा और फायरिंग का दौर जारी
PoJK में पिछले कई हफ्तों से पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
-
सुरक्षाबलों की फायरिंग में कई लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों घायल हैं।
-
इसके बावजूद जनता ने खुलकर मजाक और व्यंग्य के माध्यम से अपनी नाराजगी जताई है।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों की वर्दी और हेलमेटों को प्रदर्शन और प्रतीकात्मक विरोध के लिए बिक्री पर रख रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
