Wednesday - 10 January 2024 - 5:48 AM

एंटीगा एंड बारबूडा के पीएम ने कहा-मेहुल चोकसी को भेज दिया जायेगा भारत

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में पकड़ा गया है। एंटीगा एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि डोमिनिका में पकड़े गए भारतीय हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को वापस भारत भेज दिया जाएगा।

पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका से कह दिया है मेहुल को एंटीगा एंड बारबूडा न भेजकर सीधे भारत को सौंप दिया जाए।

एंटीगुआ मीडिया ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में पकड़ लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक चौकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे दबोच लिया गया। यह गिरफ्तारी स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर को हुई।

यह भी पढ़ें : जानिए, यूपी बोर्ड परीक्षा पर कब आयेगा फैसला

यह भी पढ़ें :  सौ मीटर से लम्बी लाइन लगी तो तो वाहन से टोल नहीं वसूल पाएंगे टोल प्लाज़ा

13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में अभियुक्त मेहुल रविवार को एंटीगा एंड बारबुडा से लापता हो गए थे, जिसके बाद वहां की पुलिस उन्हें तलाश रही थी।

ब्राउन ने कहा कि हो सकता है मेहुल, नाव की मदद से अवैध तरीके से डोमिनिका गए हों।

एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा, “हमारा देश मेहुल चोकसी को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने इस द्वीप से जाकर बड़ी ग़लती की है। डोमिनिका की सरकार और अधिकारी हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं और हमने भारत सरकार को भी सूचित कर दिया है कि उन्हें भारत को सौंप दिया जाएगा।”

‘संपर्क में हैं भारत और डोमिनिका के अधिकारी’

मेहुल चोकसी ने जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में भारत से भागने से पहले 2017 में ही कैरेबियाई देश एंटीगा एंड बारबूडा की नागरिकता ले ली थी। इस देश में इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत नागरिकता ली जा सकती है।

ब्राउन ने कहा, “डोमिनिका चोकसी को वापस भेजने को तैयार है मगर हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे। मैंने डोमिनिका के प्रधानमंत्री और प्रशासन से अपील की है कि उन्हें हमारे यहां न भेजें क्योंकि यहां बतौर नागरिक उन्हें कानूनी और संवैधानिक सुरक्षा हासिल है।”

उन्होंने कहा, “हमने गुजारिश की है कि उन्हें हिरासत में लेकर भारत को सौंपने का इंतजाम किया जाए। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने डोमिनिका की नागरिकता ली है। इसलिए डोमिनिका को उनके प्रत्यर्पण में कोई दिक्कत नहीं होगी।”

इससे पहले बुधवार रात को चोकसी के वकील ने पुष्टि की थी कि वह डोमिनिका में मिले हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना जांच के लिए अमेरिका ने चीन को फिर घेरा

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने मारी डॉक्टर के सर में गोली, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : दस लाख डालर की रकम भी इस भारतीय की ईमानदारी को चैलेन्ज नहीं कर पाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com