जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा लगातार सुर्खियों में है। पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर की गई बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भी उनकी गिरफ्तारी न किये जाने की वजह से मुसलमानों का गुस्सा उबाल पर है।
दूसरी ओर मामला कोर्ट जा पहुंचा। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था और राहत पाने की कोशिश की थी।
लेकिन मामले को लेकर एपेक्स कोर्ट ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता को जमकर फटकार लगाई थी । अदालत ने उन्हें टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगने के लिए कहा था । इतना ही नहीं कोर्ट यही नहीं रूका उसने आगे कहा था कि बयानों से अशांति फैली है।

एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के चलते शर्मा जांच का सामना कर रही हैं। भाजपा ने भी उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
अब खबर है कि नूपुर शर्मा की नई याचिका पर SC में आज सुनवाई होगी ।जस्टिस सूर्यकांत और जमशेद पारडीवाला की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी। नूपुर ने नई याचिका में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है। नूपुर ने नई याचिका में कहा है कि 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को सुनने से मना करते हुए अप्रत्याशित रूप से सख्त टिप्पणियां की थीं। इससे उनकी जान को खतरा और अधिक बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा मामले में बुल्डोजर का एक्शन शुरू
यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
बता दे कि इससे पहले याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बेहद सख्त रूख अपनाया रखा और कहा था कि नुपुर शर्मा ने राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा पहुंचाया है। उनकी वजह से पूरे देश में ही अशांति हो गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
