जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कांग्रेस की यूपी प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कोरोना के विरुद्ध गैरजिम्मेदारी से काम करने और कोरोना से होने वाली मौतों का गलत आंकड़ा देने का आरोप लगाया है।
प्रियंका वाड्रा ने कहा मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं। उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़ें दे रहा है।
ये भी पढ़े: क्या उत्तराखंड की बढ़ती गर्मी बनी जंगलों में लगी आग का सबब?
ये भी पढ़े: सीबीएससी : बोर्ड परीक्षाएं रद्द कराना चाहते हैं छात्र
.. जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं। संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 8, 2021
उन्होंने कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा खबरों के अनुसार लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है। लोगों में दहशत है। जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं। संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें।
साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि लखनऊ में कोरोना के कारण स्थिति बहुत बिगड़ गयी है और बैंकुंठ धाम शवदाह गृह पर हर रोज एम्बुलेंस की लाइन लगी रहती है। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए टोकन लेने पड रहे हैं। राज्य में छह हजार नये कोरोना रोगी मिले हैं ओर हर दिन 40 लोगों की मौत हो रही है।
ये भी पढ़े: 90% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा भारत का कर्ज
ये भी पढ़े: दूध उबालने का क्या है सही तरीका?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
