Wednesday - 24 December 2025 - 8:26 AM

PM बन सकती हैं प्रियंका गांधी? वाड्रा के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की मांग के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है।

वाड्रा ने प्रियंका गांधी के राजनीतिक भविष्य को उज्ज्वल बताते हुए कहा कि आने वाले समय में बहुत से लोग उन्हें देश की प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगे।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी में मजबूत नेतृत्व क्षमता है और वह जमीनी मुद्दों को गहराई से समझती हैं।

उन्होंने कहा, “प्रियंका सिर्फ अपनी बात रखने तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि लोगों की समस्याओं को सुनती हैं और उन्हें साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हैं। देश में जिस तरह के बदलाव की जरूरत है, उसे वह अच्छी तरह समझती हैं। यह केवल समय की बात है।”

वाड्रा ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी को अपने परिवार से राजनीति की गहरी समझ मिली है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अनुभवों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। “लोग उन्हें इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह दिल से बात करती हैं और जरूरी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं,” वाड्रा ने कहा।

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बयान दिया था कि प्रियंका गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह एक मजबूत प्रधानमंत्री साबित हो सकती हैं।

उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रियंका गांधी ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर सख्त और स्पष्ट रुख अपनाती हैं।

इधर, राहुल गांधी के बर्लिन में दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं।

पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी पर अब जनता का भरोसा नहीं रहा है। उनके मुताबिक, INDIA गठबंधन के सहयोगी, कांग्रेस के नेता और यहां तक कि परिवार के लोग भी राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं, इसी कारण वह विदेश में ऐसे बयान दे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com