
पॉलिटिकल डेस्क।
लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का चुनाव हो चुका है, अगले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को है। ऐसे में जिन सीटों में अभी चुनाव होना बाकि है वहां के उम्मीदवार और उनके समर्थक जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं एक सीट ऐसी भी है जहां अपने पति के प्रचार के लिए पत्नी ने कमान संभाल रखी है।

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह संभाली हुई है। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भाजपा के केपी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यह संसदीय क्षेत्र लंबे समय से सिंधिया परिवार का गढ़ रहा है। यहां से ही स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया भी चुनाव जीतते रहे हैं।

लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह पूरे देश में मोदी लहर चल रही है उसका असर भी अबकी चुनाव में देखने को मिल रहा है। इसी वजह से लगातार पांचवी बार यहां से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अपने चुनाव प्रचार को लेकर सजग हैं।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने अपने पति के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी ले रखी है और वह जमकर पसीना बहा रही हैं। प्रियदर्शनी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में खुद गाड़ी चला कर लोगों के बीच पहुंचकर ज्योतिरादित्य के लिए समर्थन मांग रही हैं।
प्रियदर्शनी हर बार अपने पति के लिए प्रचार करतीं हैं, लेकिन इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के कारण उनकी पत्नी लगातार यहां सक्रिय हैं।
वह प्रतिदिन इस संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर विशेष रूप से महिलाओं से जाकर मिलती हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				