जुबिली न्यूज डेस्क
किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच की दूरी घटने की बजाए बढ़ती जा रही है। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आंदोलन का विस्तार देने के लिए किसान संगठनों ने कमर कस लिया है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को एक चैनल के साथ साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ी बात कही है।

टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते बहुत हैं और जो बोलते हैं, वह काम करते नहीं। उन्होंने यह भी दावा भी किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी प्रधानमंत्री को गलत कागज-पत्तर पकड़ा देते हैं।
ये भी पढ़े: तो इस वजह से दिशा मे डिलीट किया था पहला टूलकिट
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने संसद में रेप की घटना पर मांगी माफी
ये भी पढ़े: अजमेर शरीफ के लिए PM मोदी ने भेजी भगवा चादर
नरेंद्र मोदी कैसे नेता लगते हैं? के सवाल पर टिकैत ने कहा कि मोदी जी बोलते ज्यादा है। जो कहते हैं, वो काम नहीं करते। पीएमओ के अधिकारी उन्हें गलत दस्तावेज दे देते हैं और वो भी उसे बोल देते हैं।
किसान नेता ने कहा कि, “भाजपा में पता चला है कि आपस में वहां तोड़-फोड़ हो रही है। हमारी तो अंदर बात होती है।” हालांकि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया।
सरकार कह रही है कि दो-तीन राज्य छोड़ कर किसी और राज्य में किसानों को आपत्ति नहीं है? के सवाल पर टिकैत ने कहा कि हम लोग भी तो यही कह रहे हैं कि एमएसपी पर कानून बनने के बाद असम का किसान भी लाभान्वित होगा, जिसने कभी एमएसपी नहीं देखी होगी, वह भी अपनी धान उस पर बेचेगा। उनके गोदाम पहले बन गए, पर कानून बाद में आया। सरकार कोई किसान संगठन की एडवाइजरी बॉडी थोड़ी न है, जो उसकी कही गई बात के हिसाब से हम चलेंगे।
केंद्र सरकार तक क्या संदेश पहुंचाना चाहेंगे, ताकि गतिरोध खत्म हो और बात आगे बढ़े? के सवाल पर किसान नेता टिकैत ने कहा कि, इसे लाइव चलवा दो और मीटिंग करा दो कि वो क्या कह रहे और हम क्या कह रहे।
ये भी पढ़े: …तो इस वजह से प्रियंका बढ़ा रही है मोदी सरकार की मुश्किलें
ये भी पढ़े: व्हाट्सऐप और फेसबुक पर SC सख्त, जानिए प्राइवेसी को लेकर कोर्ट ने क्या कहा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
