जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार (13 नवंबर) को बरेली दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन उनके आने से पहले ही सपा को लेकर एक बड़ी राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अखिलेश यादव से मांग की है कि अगर सपा को 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट चाहिए, तो पार्टी को मुस्लिम चेहरे के नेतृत्व में चुनाव लड़ना होगा और मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान करना होगा।

“सिर्फ वोट के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल न करें अखिलेश” — रजवी
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा,“अखिलेश यादव यह समझते हैं कि किसी मुसलमान के घर चाय-पानी पीने या खाना खाने से पूरी कौम की किस्मत बदल जाएगी। ऐसा नहीं है। न अखिलेश यादव किसी की किस्मत बदल सकते हैं, न तक़दीर।”
उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान अब सियासत को समझता है और सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल नहीं होगा।“अब मुसलमान दरियाँ बिछाने, कुर्सियाँ लगाने और स्टेज सजाने तक सीमित नहीं रहेगा। जब देने का वक्त आएगा, तो उसे भी बराबरी का हिस्सा चाहिए।”
“20 फीसदी आबादी के हिसाब से हिस्सा दो”
मौलाना रजवी ने सवाल उठाया कि सपा ने मुस्लिम समुदाय को उनकी आबादी के अनुरूप टिकट क्यों नहीं दिए।“2-5 फीसदी आबादी वाले लोगों को तो टिकट मिल जाते हैं, लेकिन 20 फीसदी मुसलमानों को कितना प्रतिनिधित्व मिला? अखिलेश यादव के नेतृत्व में दो विधानसभा और तीन लोकसभा चुनाव हुए, मुसलमानों ने दिल खोलकर वोट दिया, लेकिन उम्मीदवार कितने बने?”
“2027 में मुस्लिम सीएम का ऐलान करें अखिलेश यादव”
रजवी ने कहा कि मुसलमानों ने तीन बार मुलायम सिंह यादव को और एक बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया।“अब वक्त आ गया है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों को उनका हक दे। 2027 के चुनाव से पहले पार्टी ऐलान करे कि अगला मुख्यमंत्री मुस्लिम होगा। सपा की बैठक बुलाकर यह प्रस्ताव पास किया जाए कि 2027 में सपा का चेहरा मुसलमान होगा।”
ये भी पढ़ें-भारत को इतने करोड़ का कर्ज देगा भूटान, ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कई अहम समझौते
अखिलेश यादव का बरेली दौरा
अखिलेश यादव 13 नवंबर, गुरुवार को बरेली पहुंचने वाले हैं। उनके दौरे के दौरान सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और जनसंपर्क कार्यक्रम तय हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे मौलाना रजवी की मांगों पर क्या रुख अपनाते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
