Saturday - 6 January 2024 - 7:28 PM

पहली बार इस महिला को फांसी देने की तैयारी, जुर्म सुनकर हर कोई हैरान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। आजादी के बाद देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब किसी महिला कैदी को फांसी पर लटकाया जाएगा। उत्तर प्रदेश की मथुरा जेल में महिला को फांसी देने की तैयारियां चल रही हैं। फांसी की तारीख तय होना बाकी है।

यूपी की मथुरा जेल में बंद अमरोहा की रहने वाली शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है, जिसके बाद मथुरा स्थित यूपी के इकलौते महिला फांसीघर में शबनम को मौत की सजा दी जाएगी। बता दें कि यह व्यवस्था ब्रिटिशकालीन है।

ये भी पढ़े: TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

ये भी पढ़े: 120 साल बाद असम में देखा गया दुनिया का सबसे सुंदर बत्तख

निर्भया के आरोपियों को फांसी पर लटकाने वाले मेरठ के पवन जल्लाद शबनम को फांसी देंगे। जिसके चलते वह दो बार फांसीघर का निरीक्षण कर चुके हैं।

बता दें कि अमरोहा की रहने वाली शबनम ने अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने 7 परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। अमरोहा ज़िले का बावनखेड़ी गांव 15 अप्रैल 2008 को गांव की एक लड़की की चीख पुकार सुनकर लोग इक्ट्ठा हुए। गांव के लोग जब घर पहुंचते हैं तो परिवार के 7 लोगों का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़े मिलते हैं।

ये भी पढ़े: अब भारत में अपने उपकरण बनायेगी अमेजॉन

ये भी पढ़े: प्रियंका ने गन्ना भुगतान को लेकर योगी सरकार को घेरा

ऐसे में 25 साल की शबनम चीख- चीखकर लोगों को बताती है कि लुटेरों ने लूट के लिए उसके परिवार को मारकर चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस के शबनम की बातें हजम नहीं हुई तो उन्होंने इस मामले में गहराई से जांच की। बस फिर क्या था पूरी कहानी पुलिस के सामने आई।

पुलिस के अनुसार 25 साल की शबनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया। दरअसल पोस्टग्रेजुएट और पेशे से शिक्षक शबनम को पांचवीं पास सलीम से प्यार हो गया था। परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इस बीच शबनम गर्भवती हो गई। फिर दोनों ने मिलकर परिवार को खत्म करने की योजना बनाई।

PunjabKesari

15 अप्रैल 2008 की रात शबनम ने खाने में कुछ मिलाया और जब सब बेहोशी की नींद सो गए तो उसने एक-एक कर कुल्हाड़ी से सबको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जांच के क्रम में जब शबनम की कॉल डिटेल निकाली तो उसके सलीम से बात होने की पुष्टि हो गई। शबनम से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सब उगल दिया।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शबनम की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका खारिज कर दी है। लिहाजा आजादी के बाद शबनम पहली महिला कैदी होगी जिसे फांसी पर लटकाया जाएगा।

ये भी पढ़े: आखिर कहां हैं उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की पत्नी?

ये भी पढ़े: 370 हटाने के बाद चौथी बार घाटी में विदेशी मेहमान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com