Wednesday - 22 October 2025 - 7:35 PM

सिंधी प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू, 17 दिसंबर से होगा आगाज़

लखनऊ। सिंधी समाज के युवाओं को मंच देने के लिए लगातार कई साल से हो रहे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सिंधी प्रीमियर लीग के आयोजन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है।

इसी क्रम में संतज़ादा साई मोहन लाल साहिब जी ने अपनी पावन उपस्थिति में इस शानदार आयोजन के शुरुआत की आधारशिला रखी। उन्होंने सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 की कोर टीम के साथ लीग के पोस्टर की विधिवत लान्चिंग की और टूर्नामेंट के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

लीग के संयोजक सतेंद्र भवनानी ने बताया कि हर बार की भांति इस वर्ष भी यह लीग आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर के मैदान में खेली जाएगी, जहां इसका आयोजन आगामी 17 से 21 दिसंबर 2025 तक होगा। इस बार लीग में लखनऊ की 5 और पूरे देशभर की 11 सहित कुल 16 टीमें विजेता ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी। वहीं सभी मुकाबले रोमांचक नॉकआउट फार्मेट मे खेले जाएंगे।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने बताया कि इस बार लीग में कई खास आकर्षण भी होंगे। इसमें वेटरन की 4 टीमें अपने अनुभव और जुनून का संगम दिखाने को तैयार है जबकि अंडर-14 श्रेणी की 4 टीमें भविष्य के सितारों को चमकने का मौका देंगी।

लीग के संयोजक भीमेश अठवानी व कपिल सावलानी ने बताया कि हर मैच के मैन ऑफ द मैच के साथ टूर्नामेंट के विशेष पुरस्कार सहित विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी मिलेगा।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि सिंधी समाज की एकता, उत्साह और गौरव का महापर्व है। इस दौरान क्रिकेट के साथ मनोरंजन, गेम्स, संगीत, फूड स्टॉल्स और कई अन्य गतिविधियां भी होंगी, जिनका आनंद पूरा शहर उठाएगा!

पोस्टर लान्चिंग के अवसर पर राज अठवानी, सुमित डेंबला, राकेश अठवानी, पुलकित राजपाल, रवि सवलानी तथा मयंक सेहता भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com