लखनऊ । प्रिसीजन चेस अकादमी द्वारा आयोजित प्रथम प्रिसीजन रैपिड चैस टूर्नामेंट में टॉप सीड आरिफ अली ने चौथे चक्र में अर्जुन सिंह को हरा कर प्रतियोगिता में आधे अंक की एकल बढ़त बना ली।
अंतिम चक्र में शनि कुमार सोनी ने आरिफ को ड्रा पर रोक दिया पर 4.5 अंको के साथ आरिफ विजेता रहे । शनि कुमार सोनी , पृथ्वी सिंह, आदित्य पन्त और शिवम् पाण्डेय सभी ने 4-4 अंक बनाये परन्तु टाईब्रेक के चलते क्रमशः दुसरे से पांचवे स्थान पर रहे।
![]()
अंडर 16 आयु वर्ग में तनिष्क गुप्ता 3.5 अंको के साथ प्रथम तथा शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर 2.5 अंको के साथ दुसरे स्थान पर रहे। अंडर 12 आयु वर्ग में लामर्ट कॉलेज के अथर्व रस्तोगी प्रथम और सेंट फ्रांसिस कॉलेज के अक्शिन श्रीवास्तव दुसरे स्थान पर रहे. सेठ एम् आर जयपुरिया की सान्वी अगरवाल को बेस्ट गर्ल घोषित किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
