न्यूज़ डेस्क
हर इंसान अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए तरह तरह की चीजे करता है। इसके लिए वो ऐसी कई जगहों पर बर्थडे सेलिब्रेट करता है जोकि उसके लिए बेहद खास होती है। लेकिन क्या आपने सुना है की किसी ने अपना बर्थडे और प्री वेडिंग शूट मेट्रो में सेलिब्रेट किया हो। फिलहाल अब आप ऐसा कर सकते हैं।
अगर आप अपने बर्थडे को और खास बनाना चाहते हैं यानी की मेट्रो में सेलिब्रेट करना चाहते हैं। इसके लिए आप मेट्रो का एक कोच बुक कर सकते हैं लेकिन आपको हर घंटे के हिसाब से इसका पेमेंट करना होगा। एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर के अनुसार जब आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी। उसके बाद आपको प्रति घंटे के हिसाब से पांच से दस हजार रूपये देने पड़ेंगे.
इसके अलावा बुकिंग कराने वाले को सिक्योरिटी मनी के तौर पर 20 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि भी जमा करानी होगी। हालांकि वो राशि बाद में वापस कर दी जाएगी। इसके लिये आपको एक्वा लाइन पर नोएडा-ग्रेनो मेट्रो के कोच मिल सकेंगे। चलती या फिर खड़ी हुई मेट्रो में इसकी अनुमति दी जाएगी।
इसकी अधिकारिक घोषणा भी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कर दी है। मेट्रो के कोच में जन्मदिन, प्री-वेडिंग या फिर कोई भी अन्य पार्टी करने का मौका मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको एनएमआरसी की कुछ शर्तों का मानना होगा।
अगर आप अपना बर्थडे या प्री वेडिंग का आयोजन मेट्रो की रोजाना की टाइमिंग में कराना चाहते हैं या फिर रात के 11 बजे से दो बजे तक करना चाहते हैं तो ऐसा करने का भी मौका मिलेगा। लेकिन आप एक कोच में अधिकतम 50 लोग को ही ले जा सकते हैं।
ये है नियम व शर्तें
इस तरह के विशेष आयोजन के लिए नोएडा के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से डिपो स्टेशन तक राउंड ट्रिप, बिना सजावट के रेगुलर रनिंग मेट्रो कोच-8 हजार रुपये प्रति घंटा प्रति कोच की फीस देनी होगी। जबकि, नोएडा सेक्टर-51 और डिपो मेट्रो स्टेशन पर खड़ी बिना सजावट की मेट्रो कोच-5 हजार रुपये प्रति प्रति घंटा प्रति कोच फीस होगी।
पढ़े ये भी : भोपाल : रेलवे की लापरवाही से गिरा फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा, छह यात्री घायल
इसके अलावा नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से डिपो स्टेशन तक राउंड ट्रिप, सजावट के साथ रेगुलर रनिंग मेट्रो कोच-10 हजार रुपये प्रति घंटा प्रति कोच फीस लगेगी। जबकि सजावट की हुई खड़ी मेट्रो कोच के लिए आपको सात हजार रुपये प्रति प्रति घंटा प्रति कोच देना होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

