जुबिली स्पेशल डेस्क
केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक बनाने के लिए कहा है। मोदी सरकार की इस घोषणा पर उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इसका स्वागत किया है और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।
https://twitter.com/Sharmistha_GK/status/1876600049679081545
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर लिखा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मेरे पिता के लिए स्मारक बनाने के सरकार के फैसले के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
” उन्होंने ये भी कहा कि मेरे परिवार ने सरकार से इसको लेकर कोई मांग नहीं की थी. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पत्र की प्रति भी साझा की, जिसमें ये कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक राजघाट में राष्ट्रपतियों, उप-राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के लिए नामित स्मारक परिसर ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ के भीतर बनाया जाएगा।
उन्होंने आगे लिखा, “बाबा (प्रणब मुखर्जी) कहा करते थे कि राजकीय सम्मान मांगा नहीं जाना चाहिए, इसे खुद दिया जाना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि पीएम मोदी ने बाबा की स्मृतियों का सम्मान करने के लिए ऐसा फैसला लिया है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
