प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से एक वीभत्स घटना प्रकाश में आयी है. दबंगों ने एक दलित प्रधानपति का अपहरण करने के बाद उसे जिन्दा जला दिया. आग की लपटों में घिरा प्रधानपति मदद के लिए चिल्लाया तो लोगों को इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में जानकारी मिली.

प्रधानपति को गंभीर दशा में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया. इस सनसनीखेज वारदात में गाँव के ही पांच लोगों का नाम सामने आया है.
अमेठी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र रही है. इस क्षेत्र को हमेशा से वीआईपी का दर्जा प्राप्त है. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी को हराकर अमेठी की सांसद बनी हैं.
थानाक्षेत्र मुंशीगंज के ग्राम बन्दोइया में प्रधानपति अर्जुन की कृष्ण कुमार के अहाते में अधजले/घायल अवस्था में मिलने व इलाज हेतु लखनऊ ले जाते समय मृत्यु की घटना व साक्ष्य संकलन कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में #SP_अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा दी गयी बाइट @Uppolice pic.twitter.com/SuqXoTleL3
— AMETHI POLICE (@amethipolice) October 30, 2020
बताया जाता है कि पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दो की तलाश तेज़ी से की जा रही है. अमेठी में ज़बरदस्त तनाव व्याप्त है. जिला प्रशासन ने किसान बीमा योजना के तहत परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देने का एलान भी कर दिया है लेकिन गाँव के लोग हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : 16 साल की बहन का भाई ने क्यों कर दिया मर्डर
यह भी पढ़ें : नाराज़ युवक ने शादी में अड़ंगे लगाने वाले की रोजी छीन ली
यह भी पढ़ें : शादी में दूल्हे की मां से रूपए से भरा बैग ले भागा चोर और देखते रह गए…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बन्दोइया गाँव में यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई. ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन को कुछ दबंग उठाकर ले गए. गाँव में ही बन रहे मकान की बाउंड्री के भीतर ले जाकर जिन्दा फूंक दिया. अर्जुन को जब अस्पताल ले जाया गया वह 90 फीसदी जल गया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
