न्यूज डेस्क
प्रांतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारी जल्द ही आइपीएस बन जायेंगे। उनमें से ज्यादातर 1991 बैच के पीपीएस अधिकारी होंगे। इसके लिए हाल ही में दिल्ली में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक ने फैसला लिया है। इस बैठक में यूपी के प्रमुख गृह सचिव अरविंद कुमार के साथ डीजीपी ओम प्रकाश सिंह शामिल हुए।
बता दें की प्रमोशन के जरिये आईपीएस बनने के लिए 157 का कोटा है एक जनवरी 2019 की स्थिति में मौजूदा समय में यह संख्या 139 है। ऐसे में 18 पदों को प्रोन्नति के जरिये भरा जाना है। इन पदों पर 1991 बैच के बचे अधिकारियों को प्रोन्नति मिलेगी। वहीं सूत्रों का मुताबिक जिन 18 अफसरों को आईपीएस के पदों पर प्रमोशन होना है उनकी डीपीसी हुई है। उसमें से एक अफसर का लिफाफा बंद रहा जबकि बाकियों के आईपीएस बनने का रास्ता साफ़ हो गया है। जल्द ही इन अफसरों के आइपीएस बनने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
जिन अफसरों के प्रमोशन हुए है उनमें सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडे, सुधा सिंह, मोहम्मद निज़ाम हसन, दिनेश सिंह, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, राम यज्ञ, कमला प्रसाद यादव, राम बदन सिंह, अरविंद कुमार मौर्या, तेज स्वरुप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य, रुचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, ह्रदेश कुमार, अवधेश कुमार विजेता सहित आदित्य प्रकाश वर्मा शामिल है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

