जुबिली न्यूज डेस्क
दिव्येंदु शर्मा यानी ‘मुन्ना भैया’ की अपकमिंग फिल्म ‘अग्नि’ का दमदार ट्रेलर जारी हो चुका है। कहा जा रहा है कि ‘अग्नि’ ऐसी पहली फिल्म है जो फायरफाइटर्स के जज्बे, साहस, सम्मान और बलिदान की कहानी पेश करने जा रही है।

करीब 2 मिनट 20 सेकंड का ये ट्रेलर केवल आग बुझाने वाले दमकल की कहानी नहीं है, बल्कि ऊंची-ऊंची बिल्डिगों में लगी आग को शांत करने के लिए अपनी जान झोंकने वाले फायरफाइटर्स की कहानी है। ये कहानी रोंगटे खड़ी करने वाली है क्योंकि ‘अग्नि’ के पीछे कई और कहानिया हैं। इस कहानी में बिल्डिंग में जान-बूझकर आग लगाने की साजिश से लेकर फायरफाइटर्स की जगह वाहवाही पुलिस अधिकारियों को मिलने का भी दर्द है।
इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह एक फायरफाइटर (प्रतीक गांधी) अपने इस पेशे के लिए जान की परवाह नहीं करता। हालांकि, वो देखता है कि कैसे उनके साथियों की जान इस काम के दौरान चली जाती है। इन सबके साथ कहानी में कई सारे ट्विस्ट हैं। दिव्येंदु शर्मा राउडी पुलिस वाले की भूमिका में हैं। लोगों को ये ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।
फिल्म मेकर राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘अग्नि’ का ट्रेलर लॉन्च किया है। इस फिल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु लीड रोल निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में सायामी खेर, साय तम्हंकर, जितेंद्र जोशी, उदीत अरोड़ा और कबीर शाह भी नजर आ रहे हैं।
6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही
ये फिल्म 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म’अग्नि’के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने कहा है कि ‘अग्नि’ के साथ उन्हें एक ऐसी कहानी जीवित करने का अवसर मिला, जो न केवल हमारे फायरफाइटर्स की बहादुरी का जश्न मनाती है, बल्कि उनकी इमोशनल जर्नी को भी दर्शाती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
