जुबिली स्पेशल डेस्क
गहना वशिष्ठ ईडी के सामने पेश होकर पोर्नोग्राफी मामले में कई राज को बेपर्दा किया है। पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा से जुड़े कई राज खोले हैं।
उन्होंने पूछताछ में बताया है कि राज कुंद्रा और एडल्ट फिल्मों की मेकिंग से जुड़ी कई अहम बातों को बताया है। गहना के अनुसार एडल्ट फिल्म के लिए पूरे क्रू को 3 लाख रुपये की फीस दी जाती थी और इसके अलावा हीरोइन को डेढ़ लाख रुपये दिए जाते थे।

उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मुलाकात राज कुंदा से साल 2021 जनवरी में हुई थी। वहीं इसी दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी एक बार मुलाकात कर चुकी है।
इस दौरान उन्होंने ईडी के सामने बड़ा पर्दाफाश करते हुए बताया कि एडल्ट फिल्मों के लिंक विदेश भेजे जाते थे. गहना ने बताया कि जो हॉटशॉट कंपनी थी, उसका ऐप लंदन में था और यहां से उसपर फिल्में अपलोड हो जाती थीं।
गहना ने इस बात का भी खुलासा किया है कि इन फिल्मों में काम करने के बदले उन्हें डॉलर में पेमेंट होते थे और फिर वो उसे इंडियन करेंसी में बदलती थीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
