Tuesday - 12 August 2025 - 3:56 PM

फतेहपुर मकबरा विवाद पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का राष्ट्रपति को ज्ञापन

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरे के अंदर घुसकर हिंदूवादी संगठनों द्वारा किए गए उपद्रव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश चंद्र उत्तम पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बीजेपी पर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संबंधित मकबरा राष्ट्रीय धरोहर संपत्ति के रूप में दर्ज है। मंगलवार को यूपी विधानसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का आरोप है कि 11 अगस्त की सुबह बीजेपी-आरएसएस और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मकबरे में घुसकर मुस्लिम समुदाय को अपशब्द कहे, दो मजारों को तोड़ दिया और लव मकबरे को भी क्षतिग्रस्त किया। कांग्रेस ने मजार की मरम्मत और सुरक्षा की मांग के साथ दोषियों पर कठोर कार्रवाई की अपील की।

इस बीच, घटना से जुड़े प्रदर्शन में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी ने अपने नेता पप्पू चौहान को निष्कासित कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके नारेबाजी करते और अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते हुए तस्वीरें वायरल होने के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें-कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में रूडी बनाम बालियान, कंगना बोलीं- पहली बार बीजेपी वर्सेज बीजेपी

फतेहपुर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में अभिषेक शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, प्रसून तिवारी, ऋतिक पाल, विनय तिवारी, सभासद पुष्पराज पटेल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी और देवनाथ धाकड़े के नाम शामिल हैं। इनमें पुष्पराज पटेल बीजेपी के जिलामहामंत्री हैं, जबकि धर्मेंद्र सिंह बजरंग दल के जिला संयोजक हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com