जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है। एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने राजनीतिक दलों को संयम बरतने और एकजुटता दिखाने की सलाह दी है।

“राजनीति नहीं, देशहित में एकजुटता ज़रूरी”
मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:“पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाज़ी व बयानबाज़ी आदि के ज़रिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूज़न पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं।”
“PM के ख़िलाफ़ भड़काऊ पोस्टर”
इससे पहले, बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ है।
उन्होंने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें एक बिना सिर वाली आकृति के ऊपर “ग़ायब” लिखा हुआ था।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा:“ये बस एक राजनीतिक बयान नहीं है, ये प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ उकसाने का काम है।”
ये भी पढ़ें-पहलगाम हमले के बाद RSS नेता का बयान: “हर हिंदू के घर में हो तलवार और चाकू”
राजनीति बनाम राष्ट्रीय सुरक्षा
मायावती का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला बोलने में व्यस्त हैं, जबकि आम जनता में सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। उनका यह बयान सियासी दलों को यह याद दिलाता है कि आतंकी घटनाओं जैसे संवेदनशील मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में काम करना चाहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
