जुबिली स्पेशल डेस्क
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को संकेत दिया कि वे पद छोड़ सकते हैं। यह फैसला उन्होंने अपनी ही पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के भीतर बढ़ती आलोचनाओं और जुलाई में हुए संसदीय चुनाव में करारी हार के बाद लिया है। जापानी टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी नेताओं ने इशिबा से राजनीतिक जिम्मेदारी लेने की मांग की थी।
अक्टूबर में संभाली थी जिम्मेदारी
इशिबा ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। लेकिन जुलाई के उच्च सदन चुनाव में LDP बहुमत हासिल करने में नाकाम रही। 248 सदस्यीय सदन में मिली इस हार ने सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद पार्टी के दक्षिणपंथी धड़े ने लगातार इशिबा के इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी।
इस्तीफे की असली वजह
चुनावी हार के बाद से इशिबा आलोचना के घेरे में थे। पार्टी का एक बड़ा धड़ा उन्हें नेतृत्व परिवर्तन के लिए जिम्मेदार ठहराने पर अड़ा हुआ था। माना जा रहा है कि इस दबाव और असंतोष से बचने के लिए उन्होंने पद छोड़ने का संकेत दिया।
नए नेतृत्व चुनाव से पहले बड़ा फैसला
LDP सोमवार को यह तय करने वाली थी कि पार्टी के भीतर जल्द नेतृत्व चुनाव कराया जाए या नहीं। यह कदम इशिबा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जैसा माना जा रहा था। राजनीतिक अस्थिरता से बचने और पार्टी में बढ़ते विरोध को शांत करने के लिए इशिबा ने पहले ही इस्तीफा देने का फैसला किया है।