Friday - 2 January 2026 - 10:47 AM

ढाका में भारत-पाक नेताओं की मुलाकात पर पाकिस्तान में सियासी बयानबाज़ी तेज

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच ढाका से सामने आई एक तस्वीर ने दोनों देशों की राजनीति में हलचल मचा दी है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक की मुलाकात को लेकर पाकिस्तान में बयानबाज़ी तेज हो गई है।

खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में हुई मुलाकात

एस. जयशंकर और अयाज सादिक दोनों ही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे थे। इसी दौरान बुधवार को दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से हाथ मिलाया। मई में हुए सैन्य टकराव के बाद यह भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं की पहली सार्वजनिक मुलाकात मानी जा रही है।

पाक मीडिया का दावा: जयशंकर खुद चलकर आए

पाकिस्तान के प्रमुख चैनल जियो टीवी से बातचीत में अयाज सादिक ने दावा किया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल जयशंकर के नेतृत्व में संसद के वेटिंग रूम में पहुंचा था और जयशंकर स्वयं उनके पास आए थे।
सादिक के अनुसार, उस समय वेटिंग रूम में पाकिस्तान के अलावा मालदीव, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के प्रतिनिधि पहले से मौजूद थे।

‘मैं आपको पहचानता हूं’ – सादिक का बयान

अयाज सादिक ने कहा कि जयशंकर ने सभी प्रतिनिधियों का अभिवादन करने के बाद उनसे हाथ मिलाया। उस वक्त वह पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से बातचीत कर रहे थे।
सादिक के मुताबिक, जब उन्होंने अपना परिचय देना चाहा तो जयशंकर ने कहा,

“मैं आपको पहचानता हूं, परिचय की जरूरत नहीं है।”

कैमरों के सामने हुई बातचीत

पाक स्पीकर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मुलाकात किसी तरह की गोपनीय या छुपी हुई बातचीत नहीं थी। जयशंकर के साथ कैमरे मौजूद थे और उन्हें यह पूरी तरह पता था कि यह पल रिकॉर्ड होगा और मीडिया में आएगा।सादिक का दावा है कि जयशंकर इस मुलाकात की राजनीतिक और कूटनीतिक अहमियत को भली-भांति समझते थे।

भारत-पाक संबंधों में क्या हैं मायने?

हालांकि इस मुलाकात को औपचारिक शिष्टाचार बताया जा रहा है, लेकिन मौजूदा भारत-पाक तनाव के बीच इसे लेकर दोनों देशों में अलग-अलग राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं। आने वाले दिनों में यह तस्वीर और बयानबाज़ी कूटनीतिक चर्चाओं का विषय बनी रह सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com