जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभी हाल में कानपुर से सटे गंगाघाट थाना क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी जमीन लूट मामले की शिकायत करने पर पत्रकार की उन्नाव-शुक्लागंज रोड पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने मंगलवार को खुलासे करते हुए नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम भाड़े पर लेकर शॉर्प शूटरों ने दिया था। इसके साथ ही भूमाफियां चर्चित लेडी डॉन ने पत्रकार की हत्या के लिए सुपारी दी थी।

पुलिस ने बताया कि भूमाफिया चर्चित उन्नाव की लेडी डॉन दिव्या अवस्थी ने अपने सहयोगी की मदद से भाड़े के शॉर्प शूटरो से पत्रकार की हत्या करावाई थी। पुलिस ने 28 वर्षीय शाहनवाज अंजर , 36 वर्षीय अफसर अहमद और 23 वर्षीय अब्दुल बारी को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि लेडी डॉन दिव्या अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना पर अफवाह फैला रही हैं प्रियंका गांधी ?
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल : ऐसे तो टूट जायेगा ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता!
बीते करीब दो माह से कटरी पीपरखेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जों व अवैध निर्माणों की शिकायत अधिकारियों से कर रहे थे। बताते हैं कि इसे लेकर उनकी जिले की सूचीबद्ध भू-माफिया और विश्व हिंदू परिषद नेता से रंजिश बढ़ गई थी। शुक्रवार दोपहर बाद वह अपने साथी मुख्तार अहमद के साथ बाइक से उन्नाव से शुक्लागंज लौट रहे थे। उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग स्थित सहजनी के पास उन्हें ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
