स्पेशल डेस्क
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से आंतक मचा हुआ है। चीन से निकला कोरोना वायरस अब भारत में अपना कहर बरपा रहा है भारत में अब तक तीन हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में है जबकि 77 लोगों की जिदंगी खत्म हो गई है।
आलम तो यह है कि पिछले 24 घंटे में 472 लोग कोरोना की चपेट में है। नौ लोगों की जान भी जा चुकी है। हालांकि भारत ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ये भी पढ़े: स्मार्टफोन की मदद से सिंगापुर कैसे रोक रहा है कोरोना

देश में लॉकडाउन का कड़ायी से पालन करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पर सडक़ों पर मौजूद है। पुलिस ऐसे लोगों को रोक रही है जो लॉकडाउन को नहीं मान रहे हैं।
ये भी पढ़े: PM की अपील पर विराट ने क्या दिया खास संदेश
इस बीच एक पुलिस इंस्पेक्टर का दर्द सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंदौर में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल कुमार श्रीवास चाह कर भी अपनी बच्ची को गोद में उठा नहीं सकते हैं।
दरअसल इंस्पेक्टर निर्मल इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और कोरोना रोकने में लगे रहते हैं लेकिन जब भी शाम को अपने घर पहुंचते है तो वो बेहद मायूस हो जाते हैं।
निर्मल कोरोना वायरस की वजह से अपनी बेटी को गोद में नहीं उठा सकते हैं और प्यार भी नहीं कर सकते हैं।
इतना ही नहीं निर्मल को अलग बैठकर भोजन करना पड़ता है। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैं अपनी बच्ची को गोद में उठाकर प्यार भी नहीं कर पाता क्योंकि मुझे डर लगता है कि मेरी एक छोटी सी लापरवाही के कारण मेरी बेटी को यह बीमारी न हो जाए।
ये भी पढ़े: जमात ने नंगे होकर व्यवस्था की बड़ी ख़ामियों पर पर्दा डाल दिया !
सोशल मीडिया पर एक पिता का दर्द कुछ इस तरह से बयां हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर पिता की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो पर गौर करे तो साफ देखा जा सकता है पिता दूर है और बेटी उन्हें केवल देख रही है लेकिन पिता चाहकर भी अपनी बेटी को गोद में नहीं ले पा रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
