मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार विवादों में रहती है। दरअसल सूबे में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार लाख दांवे करती है लेकिन हाल के दिनों में कुछ घटनाये ऐसी घटी है जो खाकी पर सवाल उठाती है।
दूसरी ओर पुलिस अपराध को कम तो नहीं कर रही है बल्कि मौज करने में ज्यादा समय लगा रही है। मिर्जापुर के अदलहाट थाना परिसर में बीते शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व खूब धूमधाम से मनाया गया लेकिन जन्माष्टमी उत्सत्व की आड़ में बार बालाओं के ठुमके लगाये गये हैं। बार बालाओं के ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
थाना परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव के लिए भव्य स्टेज के साथ-साथ काफी सजाया गया था। इतना ही नहीं आर्केस्टा टीम की दो बार बालाएं भी डांस कर रही है और जमकर ठुमके लगाये हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने बार बालाओं के साथ जमकर डांस किया और ठुमके भी लगाने के दौरान पैसों को खूब लुटाया भी है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो एसपी ने आनन-फानन में जांच के आदेश दिये हैं।
दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने सादी वर्दी पहन रखी थी, हालांकि पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय ने कहा है कि वीडियो में कुछ चीजें गलत है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				