जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा से शादी को लेकर सुर्खियों में आए अजितेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजितेश पर 2019 में प्रेमनगर इलाके के होटल में एमआर अमित पर हमला करने का आरोप है।
जांच और सीसीटीवी फुटेज बयानों के आधार पर मुकदमे में अजितेश का नाम सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इससे पहले अजितेश ने सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटा था, जिससे उसको गंभीर चोट भी आईं।
ये भी पढ़े: अखिलेश ने ऐसा क्यों कहा- लोगों को भ्रमित कर रहे हैं CM
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश की बाज़ी होगी किसके हाथ, शिवराज या कमलनाथ

प्रेमनगर इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अजितेश पर लूट, तोडफ़ोड़ और जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आए दिन अजितेश की गुंडई के मामले आते रहते हैं। पुलिस में इसके खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी पर अजितेश ने पूरे मामले के पीछे विधायक का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: Exit polls ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन, तेजस्वी खेमे में खुशी की लहर
ये भी पढ़े: सोती रही पुलिस और ATM काटकर लाखों उड़ा ले गए चोर

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
