Monday - 19 January 2026 - 8:29 PM

वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में PNB का शुद्ध लाभ 13.1% बढ़ा, एमएसएमई ऋण में 18.1% की वृद्धि

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में शामिल पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। बैंक का शुद्ध लाभ वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 13.1 प्रतिशत बढ़कर 5,100 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,508 करोड़ रुपये था।

सोमवार को वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक चंद्र ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 7,481 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 6,621 करोड़ रुपये था।

उन्होंने बताया कि सकल एनपीए में भी उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में सकल एनपीए वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 90 बेसिस प्वाइंट के सुधार के साथ घटकर 3.19 प्रतिशत रह गया, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 4.09 प्रतिशत था। वहीं शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.32 प्रतिशत पर आ गया, जो एक वर्ष पहले 0.41 प्रतिशत था।

पीएनबी के एमडी एवं सीईओ के अनुसार, दिसंबर 2025 तक बैंक का वैश्विक व्यवसाय बढ़कर 28,91,528 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2024 के 26,39,991 करोड़ रुपये की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान वैश्विक जमा में 8.5 प्रतिशत और वैश्विक अग्रिम में 10.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

दिसंबर 2025 तक पीएनबी के रैम (रिटेल, एग्री और एमएसएमई) अग्रिम 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.62 लाख करोड़ रुपये हो गए, जबकि दिसंबर 2024 में यह 5.96 लाख करोड़ रुपये थे।

वित्तीय परिणामों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में बचत जमा 4.8 प्रतिशत बढ़कर 5,15,799 करोड़ रुपये हो गया, जबकि चालू खाता जमा 9.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 76,377 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान आवास ऋण में 14.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,27,364 करोड़ रुपये हो गया, वहीं वाहन ऋण में 35.7 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ यह 33,458 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में एमएसएमई क्षेत्र को दिए गए अग्रिम में भी 18.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 1,88,209 करोड़ रुपये हो गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com