जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली.सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 77वां गणतंत्र दिवस नई दिल्ली स्थित अपने प्रधान कार्यालय में पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया।
समारोह की शुरुआत पीएनबी के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता और सशस्त्र बलों के साहस को नमन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 76 वर्षों में भारत ने आज़ादी से लेकर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तक उल्लेखनीय आर्थिक और सामाजिक प्रगति की है, जिसमें वित्तीय समावेशन की अहम भूमिका रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना, पीएम मुद्रा, पीएम स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाओं को परिवर्तनकारी बताते हुए कहा कि इन पहलों ने लाखों लोगों, विशेषकर महिलाओं और पहली बार ऋण लेने वालों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा है।

चंद्र ने कहा कि देशभर में 10,000 से अधिक शाखाओं और एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ पीएनबी इस राष्ट्रीय मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
उन्होंने बताया कि बैंक का प्रदर्शन ₹5,100 करोड़ के शुद्ध लाभ और ₹2.9 मिलियन करोड़ के कुल व्यवसाय में परिलक्षित होता है, लेकिन पीएनबी की वास्तविक ताकत ईमानदारी, पारदर्शिता, ग्राहक-केंद्रितता और उत्कृष्टता की संस्कृति में निहित है। उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के अनुरूप जिम्मेदार बैंकिंग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
सामुदायिक आउटरीच और सामाजिक सरोकार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएनबी ने अपनी वरिष्ठ महिला अधिकारियों और वरिष्ठ बैंक अधिकारियों की पत्नियों के संगठन ‘पीएनबी प्रेरणा’ के सहयोग से कई सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए। बैंक ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (दिल्ली) को ‘चिराग’ और ‘ज्योति’ जैसी प्रारंभिक हस्तक्षेप और समावेशी शिक्षा योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की।
इसके अलावा, पीएनबी ने एमसीडी प्राथमिक विद्यालय नवादा मेन-II (वेस्ट ज़ोन) और चौखंडी ओल्ड-II, तिलक नगर में कक्षाओं, पेयजल सुविधाओं और डिजिटल पहुंच सहित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी सहयोग दिया।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल
सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पीएनबी ‘पीएनबी पलाश’ पहल के तहत कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
इसके अंतर्गत वृक्षारोपण, ऊर्जा संरक्षण, रीसाइक्लिंग, कागज संरक्षण, वायु प्रदूषण में कमी और इलेक्ट्रिक वाहन फाइनेंसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा (16–31 जनवरी 2026) के तहत बैंक की विभिन्न इकाइयों में वृक्षारोपण अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
उत्कृष्ट कर्मचारियों और खिलाड़ियों का सम्मान
समारोह के दौरान पीएनबी ने अपने कर्मचारियों श्री अल्विन पिंटो जॉर्ज, श्री विपिन कुमार और श्री रंजन कुमार साहू को उनकी सतर्कता, ईमानदारी और ‘कस्टमर-फर्स्ट’ प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया।
कर्मचारियों ने डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी के प्रयासों को विफल कर ग्राहकों को संभावित वित्तीय नुकसान से बचाया।
इसके साथ ही बैंक ने बोच्चिया खिलाड़ी सुश्री पूजा गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
वहीं, शूटिंग विश्व कप 2024 में 10 मीटर एयर राइफल में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सुश्री आकांक्षा, पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में उपविजेता रहे श्री सुशांत कुमार और वाको इंडिया नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक विजेता श्री सुधीर सक्सेना को भी सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समापन
समारोह का समापन पीएनबी कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ, जिसने गणतंत्र दिवस के इस देशभक्तिपूर्ण अवसर को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
