Monday - 3 November 2025 - 5:30 PM

PM का वार: “तेजस्वी अपने पिता का नाम लेने से क्यों हिचक रहे हैं?

जुबिली स्पेशल डेस्क

कटिहार (बिहार). बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कटिहार में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि दोनों पार्टियां सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता ने छठ महापर्व को “ड्रामा” बताया था ताकि बिहार के लोगों में आरजेडी के प्रति नाराज़गी बढ़े और उसका नुकसान विपक्ष को हो। उन्होंने आरोप लगाया कि “आरजेडी ने कांग्रेस को कट्टा दिखाकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान करा दिया।”

“पोस्टर से लालू यादव गायब, किस बात की शर्म?”

पीएम मोदी ने आरजेडी के प्रचार पोस्टरों से लालू प्रसाद यादव की तस्वीर गायब होने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,

“लालू जी वर्षों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब उनके चेहरे पोस्टरों पर या तो दिखाई नहीं देते या इतने छोटे हैं कि दूरबीन से भी नज़र नहीं आते। अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आ रही है? आखिर कौन सा पाप है जिसे छिपाया जा रहा है?”

“आरजेडी के वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस बिहार की राजनीति में नई चाल चल रही है।“कांग्रेस जानती है कि अगर आरजेडी इस बार हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी, इसलिए वो आरजेडी के वोट बैंक पर कब्जा करने की कोशिश में है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिहारियों को अपमानित करने वाले नेताओं को प्रचार में उतार रही है।“केरल के एक कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों की तुलना बीड़ी से कर दी। ये भी कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति है।”

“घुसपैठियों के लिए नहीं, बिहार के नागरिकों के लिए है अनाज”

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष वोट पाने के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा है।“ये लोग आपके हक का अनाज घुसपैठियों को देना चाहते हैं। भारत के संसाधनों पर सिर्फ यहां के नागरिकों का हक है, लेकिन कांग्रेस और आरजेडी के लोगों को कट्टा और कट्टरपंथी ही पसंद हैं।”

नीतीश कुमार सरकार की योजनाओं का जिक्र

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपये पहुंचे हैं। अब तक 1.40 करोड़ बहनों को इसका लाभ मिला है। डबल इंजन की सरकार का यही फायदा है — दिल्ली और पटना से निकला हर रुपया सीधे जनता के खाते में पहुंच रहा है, बीच में कोई लूट नहीं सकता।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com