Wednesday - 10 January 2024 - 9:52 PM

जाने पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात की 10 बड़ी बातें

जुबिली न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस पर बात की। इस बीच उन्होंने  देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया। अपने कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हालांकि उस वक्त भारत पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर करगिल युद्ध का दुस्साहस किया था। इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई।

यह उनका ‘मन की बात 2.0’ का 14वां एपिसोड होगा। अपने मन की बात कार्यक्रम में मोदी देशवासियों के साथ संवाद करते हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके इस कार्यक्रम में चर्चा के लिए लोगों से विचार मांगे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ वो देश कभी नहीं भूल सकता है। पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए दुस्साहस किया था। दुष्ट का स्वभाव ही होता है हर किसी से बिना वजह दुश्मनी लेना। पाकिस्तान ऐसा ही कर रहा था।

उन्होंने कहा कि ऐसे स्वभाव के लोग जो हित करता है उसका भी नुकसान ही पहुंचाते हैं। इसलिए भारत की मित्रता की जवाब में पाकिस्तान ने पीठ में छूरा घोंपने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बाद भारत ने जो पराक्रम दिखाया वो पूरी दुनिया ने देखा।

इसके अलावा अपने कार्यक्रम में  पीएम मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लालकिले से दिए गए संदेश को याद किया।  उन्होंने कहा कि अटल जी ने कहा था कि करगिल युद्ध ने हमें एक मंत्र दिया है, ये मंत्र था कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले हम ये सोचें कि क्या हमारा ये कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

ये भी पढ़े : सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील

ये भी पढ़े : रेलवे के आर्थिक हालात जर्जर, पेंशन देने लायक पैसे भी नहीं

कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों ने देश को नई दिशा दी है।  इस मौके पर पंचायतों ने काफी अच्छे प्रयास किए हैं। पीएम ने बताया कि जम्मू की सरपंच बलबीर कौर ने 30 बेड का एक क्वारंटाइन सेंटर बनवाया। बलबीर ने खुद पूरी पंचायत में सैनिटाइजेशन का काम किया।

पीएम मोदी ने इस दौरान अनंतगान में मोहम्मद इकबाल का जिक्र किया जिन्होंने सैनिटाइजेशन के लिए खुद ही स्प्रेयर मशीन बना ली। यह मशीन बाहर से 6 लाख की थी जो उन्होंने सिर्फ 50 हजार में ही तैयार कर लिया।

पीएम मोदी ने इस दौरान देशवासियों की सराहना की, जिनके प्रयास से देश में कोरोना का रिकवरी रेट अन्य देशों से काफी बेहतर हुआ है। देश में कोरोना का मृत्यु दर भी काफी कम है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई जगहों  पर यह तेजी से फैल रहा है। हमें कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सावधानी बरतनी है।

पीएम ने कहा कि यदि आप सभी को मास्क पहनने में किसी भी तरह की परेशानी महसूस होती है तो हमें उन डॉक्टर, उन नर्सों को याद करना चाहिए जो मास्क पहन कर घंटों तक लगातार हम सब के जीवन को बचाने में जुटे रहते हैं।

इसके अलावा चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना-यही हमारे हथियार हैं जो हमें इस महामारी से बचा सकते हैं।

यही नहीं पीएम ने कहा कि अब लड़ाई केवल सीमा पर ही नहीं लड़ी जा रही है। हर दिन सोशल मीडिया के जरिए भी लड़ी जा रही है। कभी-कभी हम इस बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश का काफी नुक्सान करती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com