जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 सितंबर) को बिहार के दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले इन दोनों पार्टियों के मंच से उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो सिर्फ उनकी मां का नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है।
पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा, “मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है। कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी, न किसी बिहार के भाई-बहन ने की होगी और न ही हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने ऐसा सोचा होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं, बल्कि भारत की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं। मुझे पता है, जो पीड़ा मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को चोट पहुंची है।”
प्रधानमंत्री ने जनता से जुड़ते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में मां को देवता का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा, “बिहार की परंपरा में मां का सम्मान सर्वोपरि है। ऐसे अपमानजनक शब्द हमारी सभ्यता और संस्कार पर हमला हैं।”
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी के इस भावनात्मक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है।