जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के वीर जवानों को सम्मान देने के उद्देश्य से एक नई पहल की है। अब यात्रियों को मिलने वाले कुछ रेलवे टिकटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसमें वे ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलामी देते नजर आ रहे हैं।
रेल मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि यह कदम राजनीतिक नहीं, बल्कि भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को श्रद्धांजलि देने के लिए उठाया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाने की खास तैयारी
रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने पीटीआई से बातचीत में कहा: “प्रधानमंत्री की तस्वीर वीर जवानों को सलाम करती है। यह एक प्रतीकात्मक सम्मान है, जो ऑपरेशन सिंदूर के नायकों के लिए है।”
उन्होंने बताया कि देशभर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनमें प्रमुख स्टेशन जैसे जम्मू, पठानकोट, नई दिल्ली और श्रीनगर शामिल हैं।
स्टेशन पर देशभक्ति की सजावट और सुविधाएं
-
स्टेशनों को तिरंगे और सिंदूर के रंगों से सजाया गया।
-
बेंचों को सैनिकों की वर्दी के रंगों में रंगा गया और उन पर ‘सैनिक सम्मान’ लिखा गया।
-
कई स्टेशनों पर ये बेंच विशेष रूप से रक्षा कर्मियों के लिए आरक्षित की गईं।
-
प्रतीक्षालयों में भी सैनिकों के लिए अलग से सीटें निर्धारित की गई हैं।
बच्चों और युवाओं की भागीदारी
रेलवे ने बताया कि विभिन्न डिवीजनों में स्कूली बच्चों के लिए ऑपरेशन सिंदूर थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वहीं, ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन स्काउट्स, गाइड्स और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की मदद से किया गया।
डिजिटल माध्यम से वीरों की कहानी
स्टेशनों पर लगी पब्लिक डिस्प्ले स्क्रीन पर वीर सैनिकों की बहादुरी को दर्शाने वाली वीडियो क्लिपिंग भी चलाई गईं। इन स्क्रीन पर देशभक्ति गीत और दृश्य यात्रियों को दिखाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-UP : 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार का लक्ष्य
पठानकोट स्टेशन बना आकर्षण का केंद्र
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पठानकोट स्टेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जहां स्टेशन को ‘रंग ये सिंदूर का’ थीम के तहत सजाया गया। तस्वीर वायरल हो चुकी है और देशभर में इसकी सराहना हो रही है।