जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर 2025 को ओमान के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत–ओमान समिट को संबोधित करते हुए दोनों देशों के मजबूत और ऐतिहासिक रिश्तों पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि समंदर की लहरें और मौसम बदलते रहते हैं, लेकिन भारत और ओमान की दोस्ती हर मौसम में मजबूत होती है और हर लहर के साथ नई ऊंचाइयों को छूती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ओमान के संबंध भरोसे की मजबूत नींव पर टिके हैं और यह दोस्ती आने वाले हजारों वर्षों तक यूं ही बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत–ओमान के कूटनीतिक संबंधों को 70 साल पूरे हो चुके हैं, और इस दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग लगातार बढ़ा है।
पीएम मोदी ने कहा, “आज हम ऐसे ऐतिहासिक फैसले लेने जा रहे हैं, जिनकी गूंज आने वाले वर्षों तक सुनाई देगी।” उन्होंने भरोसा जताया कि मौजूदा समिट से भारत–ओमान साझेदारी को नई दिशा और नई गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें-ट्रंप का दावा, 10 महीनों में 8 युद्ध खत्म’, टैरिफ को बताया सबसे बड़ा हथियार
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें सात साल बाद ओमान आने का अवसर मिला है और ओमान की जनता के साथ संवाद करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रणनीतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस ओमान दौरे को भारत–ओमान संबंधों में एक अहम और ऐतिहासिक पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
