जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए देशभर के कर्मयोगियों के योगदान की सराहना की।
पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा—“देशभर के अपने परिवारजनों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि के शिल्पकार की विशेष आराधना के इस पावन अवसर पर नवसृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों को मेरा हृदय से अभिनंदन। आपकी प्रतिभा और परिश्रम सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारतवर्ष के निर्माण में बहुत मूल्यवान है।”
देशभर के अपने परिवारजनों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि के शिल्पकार की विशेष आराधना के इस पावन अवसर पर नवसृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों को मेरा हृदय से अभिनंदन। आपकी प्रतिभा और परिश्रम सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारतवर्ष के निर्माण में बहुत मूल्यवान है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2025
भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार और देवताओं के दिव्य वास्तुकार माना जाता है। इस दिन कारीगर, मजदूर, शिल्पकार और उद्योग से जुड़े लोग विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
देशभर में आज के दिन कारखानों, कार्यस्थलों और मशीनों की भी पूजा की जाती है। इसे कर्मयोगियों के सम्मान और परिश्रम की पहचान के तौर पर मनाया जाता है।