Wednesday - 13 August 2025 - 9:38 AM

PM मोदी UNGA में शामिल होंगे, ट्रंप से हो सकती है अहम मुलाकात

PM मोदी का संभावित अमेरिका दौरा- मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं।
  • न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे।
  • बैठक की तारीखें: 23 से 27 सितंबर 2025।
  • अंतिम दिन की कार्यवाही: 29 सितंबर 2025।
  • दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की संभावना।
  • वैश्विक नेताओं के साथ कई उच्चस्तरीय बैठकें प्रस्तावित।

जुबिली स्पेशल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी संभव है, जिसमें व्यापार और टैरिफ जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। हाल के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच यह मुलाकात अहम मानी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की समेत कई वैश्विक नेताओं से भी उच्च-स्तरीय बैठकें करेंगे। UNGA का शिखर सम्मेलन 23 सितंबर के सप्ताह में आयोजित होगा।

ट्रंप ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है और संभावना है कि मोदी इस यात्रा के दौरान उन्हें अक्टूबर में प्रस्तावित QUAD शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का न्यौता दें। यदि बैठक होती है तो सात महीनों में यह दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात होगी।

यह भी पढ़ें: 50% टैरिफ के बाद ट्रंप ने कहा-‘बात तब होगी, जब…’

व्यापार और टैरिफ विवाद

भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में सबसे बड़ी बाधा कृषि और डेयरी सेक्टर को अमेरिकी बाजार के लिए खोलने को लेकर है। इसी बीच, ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ के साथ रूसी तेल खरीद जारी रखने के कारण अतिरिक्त 25% टैरिफ भी लगा दिए, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है। इन टैरिफ में से आधा 7 अगस्त से लागू हो चुका है और बाकी 27 अगस्त से लागू होगा।

रूसी तेल पर अमेरिका की आपत्ति

अमेरिका का कहना है कि रूस से तेल खरीद यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा देती है, जबकि भारत का तर्क है कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम, रसायन और उर्वरक खरीदता है। अब भारत की नजर 15 अगस्त को होने वाली ट्रंप-पुतिन बैठक पर है, जिसमें युद्ध समाप्ति पर चर्चा की संभावना है।

यह भी पढ़ें: भारत पर टैरिफ, पाक आर्मी चीफ को बुलावा, अमेरिका के इरादे क्या हैं?

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com