न्यूज डेस्क
देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन का आज 9वां दिन है। पीएम मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे और इस पर चर्चा करेंगे। लॉकडाउन के ऐलान के बाद पीएम दूसरी बार सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे। इससे पहले लॉकडाउन के ऐलान के बाद पीएम ने सभी राज्यों के सीएम से बात करके कोरोनावायरस से निपटने के उपायों और तैयारियों पर चर्चा की थी।

बता दें कि देश में लॉकडाउन के ऐलान के बाद कोरोनो वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजीटिव केस की संख्या बढ़ कर 1837 हो गई है। 41 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 143 लोग ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि कुछ न्यूज चैनलों पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े 2000 से ऊपर दिखाया जा रहा है।
लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम ने लोगों को तीन सप्ताह तक घरों में रहने के लिए कहा था। लेकिन इसके दूसरे ही दिन देश भर में बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर बड़े शहरों से पैदल ही अपने-अपने घरों से निकल पड़े। बस, ट्रेन और दूसरे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बंद कर दिए जाने से इन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पैदल घर जाने वाले मजदूरों में 10 लोगों की रास्ते में मौत हो गई। इस बीच, सरकार की ओर लोगों के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये का पैकेज भी जारी किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
