Wednesday - 29 October 2025 - 10:34 AM

PM मोदी आज मुंबई में इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 के मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित

जुबिली न्यूज डेस्क

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में चल रहे इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 (India Maritime Week 2025) के दौरान मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव (Maritime Leaders Conclave) को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम (Global Maritime CEO Forum) की अध्यक्षता भी करेंगे। यह कार्यक्रम मुंबई के नेस्को एग्जीबिशन सेंटर (NESCO Exhibition Centre) में आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री मोदी शाम 4 बजे पहुंचेंगे।

85 देशों से 1 लाख प्रतिनिधि होंगे शामिल

इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 इस बार अब तक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है। इसमें 85 देशों से करीब 1 लाख प्रतिनिधि (delegates) हिस्सा ले रहे हैं। इनमें वैश्विक समुद्री कंपनियों के प्रमुख (Global Maritime CEOs), निवेशक, नीति निर्माता, तकनीकी नवाचारक और अंतरराष्ट्रीय साझेदार शामिल हैं।

यह कॉन्क्लेव भारत को एक समुद्री ताकत (Maritime Power) के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस मंच पर वैश्विक समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य, निवेश और नवाचार पर चर्चा होगी।

कार्यक्रम की थीम: “Unifying Oceans, One Maritime Vision”

पांच दिनों तक चलने वाला इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। इस वर्ष की थीम “Unifying Oceans, One Maritime Vision (सागर एक, दृष्टि एक)” रखी गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के बंदरगाहों और समुद्री क्षेत्र में चल रहे सुधारों को प्रदर्शित करना और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करना है।

PM मोदी बोले — “समुद्री सहयोग बढ़ाने का शानदार अवसर”

कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा — “मैं 29 अक्टूबर को मुंबई में चल रहे इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 के कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा और मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करूंगा। इसके अलावा ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता करूंगा। यह मंच समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और भारत के सुधारों को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर है।”

मैरीटाइम अमृत काल विजन 2047 के चार प्रमुख लक्ष्य

भारत सरकार ने ‘मैरीटाइम अमृत काल विजन 2047’ के तहत समुद्री क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए चार प्रमुख लक्ष्य तय किए हैं —

  1. पोर्ट-आधारित विकास (Port-Led Development)

  2. शिपिंग और शिपबिल्डिंग को बढ़ावा (Shipping & Shipbuilding Promotion)

  3. आसान लॉजिस्टिक्स (Ease of Logistics)

  4. समुद्री कौशल विकास (Maritime Skill Development)

इन उद्देश्यों के जरिए भारत को 2047 तक एक मजबूत ब्लू इकोनॉमी (Blue Economy) के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें-हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम पर सबकी निगाहें

कार्यक्रम का सबसे अहम हिस्सा ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम होगा, जहां दुनियाभर के शीर्ष समुद्री उद्योगों के नेता भारत में निवेश, नवाचार और भविष्य की साझेदारी के अवसरों पर विचार-विमर्श करेंगे।


Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com