Tuesday - 22 April 2025 - 6:20 PM

PM मोदी ने की अमित शाह से बात, गृहमंत्री ने बुलाई आपात बैठक, जानें मामला

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली/ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के अपने राजकीय दौरे के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने गृहमंत्री को कश्मीर की स्थिति की निगरानी करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री की हाई लेवल मीटिंग, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

प्रधानमंत्री से निर्देश मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के आला अधिकारी शामिल हुए। सेना के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़े। बैठक में कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा हुई।

गृहमंत्री का LG और CM से संवाद

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

इलाके में कड़ा सुरक्षा घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया है और व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और हर चौराहे पर सेना व पुलिस की कड़ी निगरानी लगाई गई है। आशंका है कि हमलावर अभी भी आसपास के क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं।

कमेटी दौरे से पहले हमला, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गौरतलब है कि 6 दिन बाद यानी 26 अप्रैल से 1 मई के बीच गृह मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाली थी। कमेटी का उद्देश्य था कश्मीर में सुरक्षा हालातों का मूल्यांकन करना। हमले को इस दौरे से पहले एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-AI को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों जताई चिंता, केंद्र से मांगा जवाब

सज्जाद लोन का बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने आतंकवादियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकवादियों से बड़ा कश्मीरियों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता। वे कश्मीर को बेरोजगारी और गुलामी की तरफ धकेलना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना सबसे बड़ा पाप है, जिसे न धरती पर माफी मिलेगी और न ही ऊपर।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com