जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िले में स्थापित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर माफ़ी मांगी है.उन्होंने कहा, मैं इस घटना पर सिर झुका कर माफ़ी मांगता हूं. हमारे लिए शिवाजी आराध्य देव हैं. सिंधुदुर्ग ज़िले में शिवाजी की मूर्ति ठहने के बाद कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए माफ़ी की मांग की थी.

26 अगस्त को 35 फ़ीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई थी. इसके बाद बाद राज्य में इसे लेकर सियासत तेज़ हो गई थी.इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िला पहुंच कर हालात का जायज़ा लिया था.
शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपने दौरे की तस्वीरें पोस्ट कीं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,” जो कुछ भी हुआ, उससे हर कोई दुखी है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देवता हैं और उनके इतिहास पर हर किसी को गर्व है. इस बारे में मुख्यमंत्री ने मीटिंग की है.”
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद में नाबालिग से दरिंदगी के बाद फूटा गुस्सा, बवाल, आगजनी और लाठीचार्ज
उन्होंने कहा,”एक स्मारक बनाए जाने की कोशिशें हो रही हैं. दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. वे कहीं भी जाएं, उन्हें पकड़ा जाएगा.”दो दिन पहले एक जनसभा के दौरान अजीत पवार जनता से प्रतिमा गिरने के लिए माफ़ी भी मांग चुके हैं.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					