जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। अमेरिका और भारत के रिश्तों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बयानबाज़ी हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “अच्छा दोस्त” बताया था। अब पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफों का जवाब दिया है और अमेरिका के साथ मजबूत रिश्तों की अहमियत दोहराई है।
मोदी बोले- ट्रंप की भावनाओं की गहराई से कद्र करता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की गहराई से कद्र करते हैं। उन्होंने कहा- “भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। हम इस रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
ट्रंप ने क्या कहा था मोदी को लेकर?
कुछ दिन पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा था-“मैं हमेशा नरेंद्र मोदी का दोस्त रहूंगा। वह शानदार प्रधानमंत्री हैं लेकिन इस समय उनकी कुछ नीतियों से सहमत नहीं हूं। हालांकि भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।”
इसके अलावा, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि “लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है”। उन्होंने पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की एक पुरानी तस्वीर भी साझा की थी।
SCO समिट के बाद बदले ट्रंप के सुर
चीन में हुई SCO समिट के बाद से ट्रंप के बयान बदलते नज़र आ रहे हैं। कभी वे भारत को खोने की चिंता जताते हैं, तो कभी टैरिफ के मुद्दे पर अप्रत्यक्ष चेतावनी देते हैं। इसके बीच भारत ने अमेरिकी टैरिफ पर कोई बड़ा रिएक्शन नहीं दिया है और रूस से तेल की खरीदारी भी जारी रखी है। यही वजह है कि ट्रंप अब भारत को खोने का डर जाहिर कर रहे हैं।