Saturday - 3 May 2025 - 12:27 PM

पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख, गोवा हादसे की होगी जांच

जुबिली न्यूज डेस्क 

गोवा के प्रसिद्ध श्री लैराई देवी मंदिर में शुक्रवार देर रात आयोजित वार्षिक जात्रा के दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस दुखद घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है।

क्या हुआ हादसे की रात?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात को ‘कौल’ दर्शन के दौरान हजारों श्रद्धालु एक साथ मंदिर परिसर में मौजूद थे, जब अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीमित स्थान और भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। घायलों को तुरंत पणजी और मापसा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा:“गोवा के शिरगांव में भगदड़ की वजह से हुई मौतों से दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पूरी सहायता कर रहा है।”प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ट्वीट भी किया गया जिसमें PM मोदी ने CM प्रमोद सावंत से बात कर स्थिति का जायजा लिया और पूरा सहयोग देने की बात कही।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की अस्पतालों की समीक्षा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे को “दुखद” करार देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा:“मैंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। PM मोदी ने मुझसे बात कर हादसे की जानकारी ली और सहयोग का वादा किया है। मामले की जांच की जाएगी।”

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी जताया शोक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा:“लैराई देवी मंदिर की यात्रा में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर बेहद दुखद है। सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर कहा:“ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। यह घटना अत्यंत दुखद है।”

गोवा कांग्रेस का सरकार से आग्रह

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों और घायलों को तत्काल आर्थिक सहायता और इलाज देने की अपील की। GPCC ने यह भी मांग की कि लैराई जात्रा के बचे हुए कार्यक्रम सुरक्षित और नियंत्रित तरीके से संपन्न कराए जाएं।“GPCC पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। राज्य सरकार को चाहिए कि सुरक्षा उपायों की पुनः समीक्षा कर आयोजन की अगली तारीखों को सुचारु रूप से पूरा कराए।”

पृष्ठभूमि: क्या है लैराई जात्रा?

श्री लैराई देवी की जात्रा गोवा की सबसे प्रसिद्ध धार्मिक यात्राओं में से एक है, जिसमें हजारों श्रद्धालु, विशेष रूप से शिरगांव, मापसा, और अन्य ग्रामीण इलाकों से भाग लेते हैं। जात्रा के दौरान ‘कौल’ दर्शन और अग्नि पर चलना (अग्नि परीक्षा) विशेष आकर्षण होते हैं।

ये भी पढ़ें-VIDEO : किसने कहा-मोदी-शाह मुझे बम दें…फिदायीन बनकर जाऊंगा PAK

राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के और सख्त प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि शेष चार दिनों के आयोजन में कोई और अनहोनी न हो।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com