जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी लगातार विपक्ष के निशाने पर है। दरअसल दिल्ली के कई जगहों पर एक पोस्टर लगा है। इस पोस्ट में लिखा है कि मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया।
उधर कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में लगे पोस्टर के मामले में अलग-अलग थानों में अब तक कुल 21 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब कांग्रेस ने पीएम मोदी को इस मामले में निशाने पर लिया है और जोरदार हमला बोला है।

दरअसल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इसी पोस्टर को शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे भी गिरफ्तार करो। वहीं प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को ही विवादित पोस्टर में बदल दिया है।
Arrest me too.
मुझे भी गिरफ़्तार करो। pic.twitter.com/eZWp2NYysZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2021
ये हैं पूरा मामला
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार की रात को कई अलग-अलग जगहों पर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर पर गौर किया जाये तो इसमें लिखा है कि मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया।
इसके बाद दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई और पता लगा रहा है कि इस तरह का पोस्टर किसने और क्यों लगाया है। दिल्ली की ईस्ट, नार्थ ईस्ट, सेंट्रल, नॉर्थ, रोहिणी और द्वारका डिस्ट्रिक्ट में ये पोस्टर लगाए गए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
