जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज WAVES समिट 2025 (World Association for Vedic Studies) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत की वैदिक ज्ञान परंपरा और आधुनिक विज्ञान के बीच सेतु बनाने की जरूरत पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का प्राचीन ज्ञान, विज्ञान और संस्कृति आज भी पूरी दुनिया को मार्गदर्शन दे सकते हैं।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “भारत ने सदियों से विज्ञान और अध्यात्म के बीच संतुलन बनाकर दुनिया को नई दिशा दी है। WAVES समिट इसके अध्ययन और प्रचार-प्रसार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। यह सम्मेलन हमारी वैदिक परंपरा के वैज्ञानिक पहलुओं को आधुनिक दुनिया तक पहुँचाने का प्रयास है।”
WAVES समिट का उद्देश्य
WAVES समिट 2025 का उद्देश्य भारत के प्राचीन ग्रंथों, वेदों और ज्ञान परंपराओं के वैज्ञानिक महत्व पर शोध और चर्चा करना है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के विद्वान, शोधकर्ता और वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। विभिन्न सत्रों में वैदिक साहित्य, योग, आयुर्वेद, खगोल विज्ञान, गणित और भारतीय दर्शन के आधुनिक उपयोगों पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर नई पीढ़ी को भारत की जड़ों से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि “हमारे वेद और शास्त्र सिर्फ धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि ज्ञान-विज्ञान के अद्भुत स्रोत हैं। इन्हें नई रिसर्च और टेक्नोलॉजी के जरिये वैश्विक स्तर पर ले जाने की जरूरत है।”
वैश्विक मंच पर भारतीय ज्ञान की पहचान
PM मोदी ने यह भी कहा कि WAVES समिट भारत की ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की सोच को आगे बढ़ाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सम्मेलन वैश्विक मंच पर भारतीय वैदिक परंपरा और विज्ञान की साख को मजबूत करेगा।
कार्यक्रम के दौरान कई पुस्तकों और शोध पत्रों का विमोचन भी किया गया। समिट में भारत समेत अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों से आए विशेषज्ञ शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के बाद WAVES समिट 2025 में बॉलीवुड सितारों की भी जबरदस्त मौजूदगी देखने को मिली। देश-विदेश से आए विद्वानों और वैज्ञानिकों के साथ-साथ कई फिल्मी हस्तियों ने भी वैदिक ज्ञान और भारतीय संस्कृति के इस वैश्विक मंच में शिरकत की।
समिट में अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अनुपम खेर और विद्या बालन जैसे सितारे नजर आए। इन सेलेब्स ने भारतीय परंपरा और संस्कृति के महत्व पर अपनी राय रखी और युवाओं से अपनी जड़ों से जुड़ने की अपील की।
सेलेब्स ने किया भारतीय संस्कृति को सलाम
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कार्यक्रम में कहा, “हमारे वेद, पुराण और संस्कृति सिर्फ बीते हुए कल की बातें नहीं हैं, बल्कि ये आज भी हमारी लाइफ में प्रासंगिक हैं। मुझे गर्व है कि मैं इस मंच का हिस्सा बना।”
वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, “आज के युवाओं को अपनी संस्कृति और ज्ञान परंपरा को समझने की जरूरत है। WAVES समिट जैसे आयोजन इसके लिए शानदार प्लेटफॉर्म हैं।”
अनुपम खेर और विद्या बालन ने भी समिट में हिस्सा लेते हुए भारतीय साहित्य, योग और आयुर्वेद की वैश्विक पहचान को लेकर खुशी जताई।
WAVES समिट में सेलेब्स ने बटोरा फैंस का प्यार
कार्यक्रम में फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने समिट में ग्लैमर का तड़का लगा दिया। कई दर्शकों ने अपने पसंदीदा सितारों के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ लिए। सोशल मीडिया पर भी #WAVES2025 और #BollywoodAtWAVES जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
ये भी पढ़ें-भारत का ब्रह्मास्त्र खतरे में? चीन-पाकिस्तान की डील से बढ़ी चिंता
क्या है WAVES?
WAVES (World Association for Vedic Studies) एक वैश्विक संगठन है जो वैदिक अध्ययन और शोध को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। इसकी स्थापना 1996 में हुई थी। हर दो साल में इसका अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाता है, जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होती है।
प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ ही सम्मेलन की शुरुआत हुई। समिट में अगले तीन दिनों तक वैदिक साहित्य, विज्ञान और संस्कृति पर आधारित 50 से ज्यादा सत्र आयोजित किए जाएंगे।